हरिद्वार, नवम्बर 22 -- हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने जुआ खेलने वालों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए रेल पटरी के पास जुआ खेल रहे चार युवकों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से ताश की पूरी गड्डी और 1460 रुपये नकद बरामद कर जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली कि कोतवाली के पीछे रेल लाइन के पास कुछ युवक जुआ खेल रहे हैं। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और चारों ओर घेराबंदी कर चार लोगों को मौके से ही पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार, पकड़े गए युवकों में गुंजन, संजय, अरुण कुमार और कमल कुमार शामिल हैं। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...