कौशाम्बी, फरवरी 19 -- मंझनपुर, संवाददाता। महेवाघाट थाने के उपनिरीक्षक विनोद यादव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मंगलवार शाम वह हमराहियों के साथ नौबस्ता गांव पहुंचे। वहां बबूल के पेड़ के नीचे जुआ खेल रहे जुआरी पुलिस को देखते ही भागने लगे। घेराबंदी कर घोघपुर निवासी बुदुना प्रसाद, आनंद, रामू व सुनील को पकड़ा गया। फड़ व जामा तलाशी के दौरान इनके पास से 3645 रुपये व ताश की गड्डी बरामद की गई। सभी के ​खिलाफ जुआ अ​धिनियम के तहत केस दर्ज कर थाने से ही सशर्त जमानत दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...