हजारीबाग, जून 17 -- इचाक, प्रतिनिधि। इचाक पुलिस गश्ती दल ने सोमवार रात्रि मांगुरा गांव में संचालित जुआ अड्डा पर छापामारी की । जिसका नेतृत्व थाना प्रभारी संतोष कुमार कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने बराही तालाब के पास संचालित जुआ अड्डा से जुआरियों के आठ मोटरसाइकिल को पुलिस ने जब्त कर थाना ले गई। इस बाबत पुलिस ने बताया कि पुलिस के आने की सूचना पर जुआरी पैसे को समेट कर खेत की ओर भाग निकले। गश्ती दल जैसे ही अड्डा के पास पहुंची संचालक निर्मल प्रसाद मेहता अंधेरा का लाभ उठाते हुए खेत की ओर भाग गया जिसे भागते हुए पुलिस के जवानों ने देखा जवानों ने पीछा किया किंतु वह पकड़ में नहीं आया । थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि संचालक निर्मल मेहता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापामारी अभियान चला रही है। उन्होंने दावा किया क...