देवघर, अक्टूबर 7 -- सारठ प्रतीनिधि गुप्त सूचना पर सारठ पुलिस ने बामनगामा पुराना पंचायत भवन के निकट सोमवार शाम तालाब के पास जुआ खेल रहे युवाओं को खदेड़ा। जानकारी के अनुसार बामनगामा पुराना पंचायत भवन के बगल में तालाब के पास कुछ युवक जुआ खेल रहे थे। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवाओं को पकड़ने का प्रयास किया। लेक़िन पुलिस को देखते ही सभी युवक मौके से फरार हो गया। वहीं भागने के क्रम में युवाओं ने एक बाइक छोड़ दी। उसे पुलिस मौके पर जब्त कर थाना ले गयी है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के जुआरियों में दहशत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...