बांदा, दिसम्बर 10 -- बांदा। संवाददाता अतर्रा पुलिस ने ऐचवारी गांव में पुलिया के पास दबिश देकर जुआं खेलते तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक लाख रुपये, कार, तीन मोबाइल, तमंचा व कारतूस आदि बरामद किए हैं। एक आरोपी के खिलाफ गांजा तस्करी, विस्फोटक अधिनियम सहित कई संगीन मामले दर्ज हैं। अतर्रा थाने के प्रभारी निरीक्षक ऋषिदेव सिंह ने बताया कि मंगलवार की देर रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर महुटा पुलिस चौकी के ऐचवारी गांव में दबिश दी। यहां पुलिया के पास आधा दर्जन लोग जुआं खेल रहे थे। पुलिस ने मौके पर चित्रकूट के भूंधरी गांव निवासी रामभवन पुत्र सुखराम, इसी जिले के कुबेरगंज निवासी विनोद पुत्र रामबहोरी, चकला गांव निवासी राजकुमार पुत्र चुन्नीलाल को जुआं खेलते गिरफ्तार कर लिया। मौके से माल फड़ व तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से एक लाख तीन ...