हल्द्वानी, जनवरी 25 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने रविवार को हल्द्वानी में प्रेसवार्ता कर कहा कि जी राम जी योजना से प्रदेश में कृषि को मजबूती मिलेगी। खेती को बढ़ावा देने के लिए योजना को इससे जोड़ा गया है। अब आपदा के दौरान खराब होने वाले खेतों का सुधारीकरण भी जी राम जी के तहत किया जाएगा। उन्होंने विपक्ष के विरोध को आधारहीन बताया। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने रविवार को भाजपा कार्यालय में हुई प्रेसवार्ता में कहा कि कृषि को योजना से जोड़ने से किसानों की आर्थिकी मजबूत होगी। खेती के लिए श्रमिकों की जरूरत के समय योजना के काम सालभर में साठ दिन बंद किए जाएंगे। जिससे किसानों को बुवाई और कटाई में कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। वहीं अब खेतों की सुरक्षा के काम भी योजना के अंतर्गत किया जाएगा। ऐसे में आपदा के दौरान क्ष...