फरीदाबाद, जनवरी 14 -- फरीदाबाद। भारतीय जनता पार्टी जिला फरीदाबाद महानगर द्वारा विकसित भारत वीबी-जी-राम-जी योजना को लेकर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। भाजपा प्रदेश महामंत्री अर्चना गुप्ता ने योजना के व्यापक लाभों पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा कांग्रेस एवं अन्य विपक्षी दलों द्वारा फैलाए जा रहे दुष्प्रचार की पोल खोली। अर्चना गुप्ता ने कहा कि जनजागरणअभियान विकसित भारत वीबी-जी-राम-जी योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर और सशक्त भारत के विजन को साकार करने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है। इससे आम नागरिकों, युवाओं, महिलाओं और ग्रामीण क्षेत्रों को सीधा लाभ मिल रहा है। पत्रकार बंधुओं के सवालों के जवाब देते हुए विस्तार से जी-राम-जी बिल के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत पहले सौ दिन का रोजगार मिलता था अब इस योजना के तह...