भागलपुर, जनवरी 12 -- बिहपुर प्रखंड के एनडीए कार्यालय परिसर में विकसित भारत रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) यानी जी राम जी को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रेस वार्ता रविवार को आयोजित हुई। बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक ईं. शैलेंद्र प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। नवगछिया भाजपा जिला मंत्री सह नवगछिया पुलिस जिला जी राम जी के प्रभारी रूपेश रूप ने कहा कि यह मिशन ग्रामीण परिवारों के लिए रोजगार की कानूनी गारंटी को और अधिक प्रभावी व पारदर्शी बनाएगा। उन्होंने बताया कि प्रति ग्रामीण परिवार को मिलने वाले अकुशल मजदूरी रोजगार की कानूनी गारंटी को साल में 100 दिनों से बढ़ाकर 125 दिन कर दिया गया है। विधायक ने कहा कि वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने की दिशा में जी राम जी एक मजबूत नींव साबित होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...