चम्पावत, जुलाई 16 -- चम्पावत में लोक पर्व हरेला धूमधाम से मनाया गया। हरेले से बड़ों से छोटों का सिर पूज कर लंबी उम्र की कामना की। दस दिन पूर्व घर-घर में सप्तधान्य से हरेला बोया गया था। चम्पावत में बुधवार को हरेला पर्व धूम रही। सुबह से ही लोगों ने हरेला की पूजा अर्चना की और दस दिन पूर्व बोए गए हरेले को धार्मिक अनुष्ठान के साथ काटा। हरेला गेहूं, जौं, धान, उड़द, सरसों, मक्का, गुरूंस आदि सप्तधान्य की बुआई कर तैयार किया गया था। हरेले को लगातार दस दिन तक घर के मंदिर में रखा गया। इस दौरान पुरोहितों ने यजमानों के घर जाकर हरेले का तिनड़ा सिर पर रख कर आशीर्वाद दिया । घर की बुजुर्ग महिलाओं ने जी रया, जाग रया, यो दिन बार भेटनी रया... का आशीष देकर हरेले से सिर पूजन किया गया। लोगों ने खेत खलिहान में पौधरोपण किया। इस दौरान लोगों ने बालेश्वर, मानेश्वर, ह...