चाईबासा, नवम्बर 10 -- चाईबासा, संवाददाता। कप्तान धीरज कुमार की शानदार बल्लेबाजी (53 रन) एवं विश्वेश मिश्रा की घातक गेंदबाजी (20/4) की बदौलत गोप एवं सिंह क्लब बड़ा जामदा ने एसआर रूंगटा ग्रुप को एक नजदीकी मुकाबले में मात्र 10 रनों से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए। इस प्रतियोगिता में गोप एवं सिंह क्लब की ये लगातार तीसरी जीत है। इस जीत के साथ ही गोप एवं सिंह क्लब के कुल बारह अंक हो गए हैं और अंक तालिका में ये पहले स्थान पर रहने के कारण इसका क्वार्टर फाइनल खेलना पक्का हो गया है। एसआर रूंगटा ग्रुप की टीम अपने तीन मैचों में छह अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं और इसका भी क्वार्टर फाईनल खेलना लगभग तय है। चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए रविवार के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गोप एवं सिंह क्लब की टीम ने निर्धा...