चाईबासा, दिसम्बर 9 -- गुवा संवाददाता। गुवा स्थित कारो कुंज-1 के कारो उद्यान में सोमवार को राइवल कप के 19वें नॉक आउट संस्करण का रंगारंग शुभारम्भ हुआ। मुख्य अतिथि पंचायत समिति सदस्य भादो टोप्पो ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का औपचारिक उद्घाटन किया। उद्घाटन मैच जीसीए और कल्याण नगर की टीमों के बीच खेला गया। टॉस जीतकर जीसीए ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 156 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। जवाब में कल्याण नगर की टीम ने संतुलित शुरुआत तो की, लेकिन जीसीए के गेंदबाजों की सटीक लाइन-लेंथ और दबदबे के आगे टीम बड़े स्कोर को हासिल नहीं कर सकी। निर्धारित ओवरों में कल्याण नगर 111 रन ही बना पाई। इस तरह जीसीए ने 44 रनों से शानदार जीत दर्ज करते हुए अगले चरण में प्रवेश किया। कार्यक्रम...