मुजफ्फर नगर, मई 26 -- जैन संस्कृति एवं नैतिक संस्कार के तीसरे दिन श्री चन्द्रप्रभ दिगम्बर जैन मंदिर पीसनोपाडा में अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन खतौली एवं उत्तर प्रदेश जैन विद्या शोध संस्थान के सान्निध्य में आयोजित शिविर में सोमवार को सोलहवें तीर्थकर शांति नाथ के जन्म ,तप व मोक्षकल्याक पर पूजन की। जैन संस्कारों की कक्षा टीकम गढ़ मध्य प्रदेश के आशीष शास्त्री व इंदौर से पधारे सुमित शास्त्री और विदेह जैन ने ली। बच्चों को बताया गया कि शांतिनाथ भगवान के बाद मोक्ष का मार्ग अनवरत रूप से चला आ रहा है, सभी जीव धर्म का लाभ उठाकर अपना कल्याण कर रहे हैं। हैदराबाद से पधारे डॉ पुनीत जैन ने बताया कि मुनिराज पांच समिति का पालन करते हैं, वे साथ हाथ आगे देखकर चलते हैं। शोधकर भोजन लेते हैं, किसी चीज को रखते व उठाते समय जीवों की अहिंसा का ध्यान रखते हैं। दोपहर ...