कोडरमा, अप्रैल 11 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर जीव दया के अंतर्गत प्रातः महावंदना ग्रुप जैन समाज की ओर से पूरे शहर में लगभग 300 पीस अहिंसा पात्र शहर के दुकानदारों व घर में दिया गया। शहर के लोगों ने इस कार्य की काफी सराहना की। समाज के युवाओं ,बच्चों व महिलाओं में काफी उत्साह रहा। सभी ने घर ओर दुकान जाकर प्यासे पंछी की वेदना को बताया और उसके निराकरण के लिए अहिंसा पात्र वितरित किया। साथ हीं भगवान महावीर के संदेश जियो और जीने दो के बारे में सभी को बताया। मौके पर अजीत कुमार, राजेश, मनोज गंगवाल परिवार ने इस कार्य में अपना विशेष सहयोग प्रदान किया। निवर्तमान पार्षद पिंकी जैन ने मौके पर कहा कि भगवान महावीर के सिद्धांत का जैन धर्म अनुसरण करता है जीव दया का यह सबसे नेक कार्य है। मौके पर समाज के कई लोग मौजूद थे।...