दरभंगा, नवम्बर 16 -- कमतौल। जीत की हैट्रिक लगाने के बाद भाजपा विधायक जीवेश मिश्रा ने शनिवार को कमतौल ब्रह्मस्थान एवं अहिल्यास्थान मंदिर में पहुंचकर मत्था टेका। वहां पूजा-अर्चना के बाद जब वे बाहर निकले तो कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों ने फूल-माला पहनकर उनका जोरदार स्वागत किया। इससे पूर्व उनकी जीत पर अहियारी कमतौल सहित क्षेत्र में बीती रात जमकर आतिशबाजी की गयी। अपनी जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक ने बताया कि उनकी जीत जाले विधानसभा क्षेत्र की महान जनता की जीत है। उन्हें माताओं, बहनों एवं समस्त भाइयों एवं अभिभावकों ने अपना भरपूर आशीर्वाद दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...