शाहजहांपुर, मई 4 -- उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के पेंशनर्स जोकि कोषागार के माध्यम से पेंशन प्राप्त कर रहे हैं। वो लोग वैसे तो वर्ष में किसी भी माह में जीवित प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं, लेकिन जिन्होनें पिछले वर्ष जिस अप्रैल 2024 में अपने जीवित रहने का प्रमाण-पत्र जमा किया था और इस वर्ष 29 अप्रैल तक जमा किया है। उनकी अप्रैल की पेंशन भेजी जा चुकी है, जोकि एक मई को उनके खातों में जमा हो गयी है। जानकारी देते हुए वरिष्ठ कोषाधिकारी अमरेश बहादुर पाल ने बताया कि शेष पेंशनर अपने जीवित रहने का प्रमाण पत्र 29 मई तक अवश्य कर दें, अन्यथा उनके खातों में पेंशन धनराशि का भुगतान बाधित रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...