अयोध्या, दिसम्बर 10 -- अयोध्या, संवाददाता। नगर कोतवाली निवासी एक शख्स जीवित प्रमाण पत्र के चक्कर में साइबर ठगी का शिकार हो गया। उसको चार लाख 13 हजार रूपये गंवाने पड़े। पीड़ित ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने विवेचना शुरू कराई है। शिकायत में नरसिंह वर्मा निवासी गौतम बुद्ध मार्ग पटेल नगर नाका का कहना है कि उनको जीवित प्रमाण पत्र बनवाना था। दो नवंबर को मोबाइल पर एक लिंक भेजा गया और फोन करने वाले ने इसको बताये गए निर्देश के मुताबिक खोलकर भरने को कहा गया। फोन करने वाले ने उनका एटीएम कार्ड तथा अन्य विवरण हासिल कर लिया और बैंक खाते से चार लाख 13 हजार रुपये निकाल लिए गए। मामले की साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई गई है। नगर कोतवाल अश्विनी पांडेय ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई कराई जा रही है।

हिंदी हि...