कानपुर, दिसम्बर 22 -- कल्याणपुर। रावतपुर में खुद को बैंककर्मी बताकर शातिर ने ऑनलाइन जीवित प्रमाण पत्र भरने के नाम पर खाता से दो बार में लगभग आठ लाख से अधिक की रकम पार कर दी। पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। इनकम टैक्स हाउसिंग सोसायटी, विनायकपुर निवासी जयप्रकाश निगम के मुताबिक, 30 अक्टूबर 2025 की दोपहर उनके मोबाइल पर खुद को पीएनबी का कर्मचारी बताने वाले दीपक मिश्रा ने फोन किया। दीपक ने लाइफ सर्टिफिकेट के लिए लिंक द्वारा भेजे गए फॉर्म को भरने की बात कही। आरोप है कि लिंक खोलते ही शातिर ने उनके मोबाइल को हैक लिया। इसके बाद दो बार में उनके खाते से 790000 व 36600 रुपये की रकम पार कर दी। रावतपुर थाना प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर साइबर सेल की मदद से मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...