मधेपुरा, जुलाई 3 -- चौसा, निज संवाददाता। ब्लॉक सभागार में बुधवार को जीविका के सौजन्य से साफ सफाई सेवा का शुभारंभ किया गया। प्रेरणा सीएलएफ चौसा के तत्वावधान में आयोजित साफ-सफाई सेवा का शुभारंभ बीडीओ ब्रजेश कुमार दीपक ने किया। कार्यक्रम में बीडीओ ने कहा कि प्रखंड स्तर पर संचालित जीविका कार्यालय से जुड़ी महिलाएं रोजगार की दिशा में आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि जीविका के सौजन्य से कई योजना संचालित हो रही है। रोजगार की दिशा में महिलाएं आगे बढ़ रही है। जीविका बीपीएम चंद्र मोहन पासवान ने कहा कि रोजगार के उद्देश्य से ही प्रखंड व अंचल कार्यालय में एक महिला सहित तीन सफाई कर्मी तैनात किया गया है। मौके पर सीओ शशिकांत यादव, प्रखंड प्रमुख रानी भारती, उप प्रमुख शीला दीक्षित, प्रेरणा सीएलएफ के अध्यक्ष स्वीटी कुमारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...