कटिहार, फरवरी 17 -- कटिहार। मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग के मंत्री रत्नेश सादा ने कहा कि शराब के आदि बनने वाले व्यक्ति का परिवार बिखर जाता है। साथ ही उनका दिल और दिमाग दोनों खोखला हो जाता है। मंत्री रविवार को सदर प्रखंड के सिरसा स्थित महादलित टोला में मध्य निषेध विभाग की ओर से नशाबंदी अभियान पर आयोजित जन जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने शराब बंदी कानून बनाकर सराहनीय कदम उठाया है। पहले चौक चौराहे पर शराब के नशे में धुत होकर पीने वाले अपने शरीर को नष्ट करते रहे हैं। लेकिन शराबबंदी के बाद से लोगों के जीवन में बदलाव आया है। उन्होंने महिलाओं से अपील की कि आप अपनी सहभागिता निभाए। कार्यक्रम में कला जत्था के कलाकारों द्वारा नशाबंदी पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर जन जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान कलाक...