समस्तीपुर, सितम्बर 7 -- कल्याणपुर। क्षेत्र अंतर्गत स्वयं सहायता समूह भवन मुक्तापुर के परिसर में जीविका दीदी के संवाद कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया। उद्घाटन सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री एवं स्थानीय विधायक महेश्वर हजारी ने फीता काटकर किया। अपने संबोधन में मंत्री श्री हजारी ने सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जीविका दीदी को अवगत कराया। साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार विकास को लेकर तत्पर है। वहीं उन्होंने समूह भवन मुक्तापुर के जर्जर भवन के मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का आयोजन जीविका के शिवनाथ महतो ने किया। मौके पर शर्मिला कुमारी, राजकमल देवी, शोभा देवी एवं शिवचंद यादव आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...