भागलपुर, सितम्बर 3 -- सुल्तानगंज, निज संवाददाता। देश के प्रधानमंत्री ने जीविका दीदियों को एक बड़ी सौगात दी है। मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार राज्य जीविका निधि शाखा सहकारी संघ लिमिटेड का उद्घाटन किया। इस दौरान संस्था के बैंक खाते में 105 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए। जो जीविका निधि साख सहकारी संघ पूरी तरह से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करेगा। जिसके माध्यम से सीधे और पारदर्शी ढंग से धनराशि का हस्तांतरण सुनिश्चित होगा। प्रखंड क्षेत्र के सम्राट अशोक भवन सहित विभिन्न 18 चिन्हित स्थानों पर जीविका दीदी समूह लगाया गया था। कार्यक्रम स्थल पर मौजूद बीडीओ संजीव कुमार ने बताया कि अब जीविका दीदी का अपना समूह बैंक होगा। यह प्रणाली एक डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर काम करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...