कटिहार, सितम्बर 27 -- डंडखोरा, संवाद सूत्र। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा डीबीटी के माध्यम से 10 हजार रुपये जीविका दीदी के बैंक खाते में भेजा गया। जिसका लाइव प्रसारण कार्यक्रम जीविका प्रखंड कार्यालय सहित प्रखंड क्षेत्र के 87 ग्राम संगठनों मे जीविका दीदियों ने देखा एवं सुना। प्रखंड विकास पदाधिकारी शुभम प्रकाश ने बताया कि जीविका दीदीयों को आर्थिक स्वावलंबी व स्वरोजगार को लेकर मदद किया गया। प्रखंड क्षेत्र में 87 ग्राम संगठन है। जिसमें 14746 जीविका दीदी जुड़ी हुई है। बीपीएम सूरज कुमार दास ने बताया कि आज के कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र की 11 हजार 107 जीविका दीदी को डीबीटी के माध्यम से 10 हजार का स्थानांतरण किया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 13534 आवेदन प्राप्त हो चुक...