औरंगाबाद, अगस्त 6 -- मदनपुर, एक संवाददाता। मंगलवार को मदनपुर एसबीआई शाखा परिसर में जीविका दीदियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता शाखा प्रबंधक ने की। बैठक का उद्देश्य महिला समूहों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना था। प्रबंधक ने बताया कि समूहों के लिए बैंक खाता खोलना, एनपीए खातों को नियमित करना, बैंक लिंकेज और खातों का नवीकरण अनिवार्य है। उन्होंने प्रत्येक सदस्य से व्यक्तिगत बचत खाता खोलने और लोन सुविधा का लाभ उठाने की अपील की। स्वयं सिद्धा समूह के उन पुराने सदस्यों को, जिनका लेन-देन नियमित रहा है, दो लाख रुपये का लोन देकर लाखपति बनाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि खाता खोलने के लिए नजदीकी सीएसपी केंद्र या विशेष कैंप की व्यवस्था की जाएगी, ताकि दीदियों को कोई असुविधा न हो। बैठक में समूह के सदस्यों से आपसी समन्वय के सा...