लखीसराय, अगस्त 3 -- सूर्यगढ़ा। निज प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय परिसर के अंबेडकर सभा -भवन में भारत सरकार के नीति आयोग के द्वारा शामिल आकांक्षी योजना के सम्पूर्णता अभियान का शनिवार को समारोह पूर्वक समापन हुआ।इसके तहत संचालित पांच दिवसीय आकांक्षा हाट कार्यक्रम का शनिवार को समारेाह पूर्वक समापन किया गया।समारोह का संयुक्त रुप से विधिवत दीप जलाकर उदघाटन क्षेत्रीय विधायक प्रहलाद यादव,डीएम मिथिलेश मिश्र,डीडीसी सुमित कुमार,एडीएम सुधांशु शेखर,एसडीएम प्रभाकर कुमार,जिला योजना पदाधिकारी आशुतोष कुमार,जिला कृषि पदाधिकारी कुंदन कुमार बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप आदि किया। क्षेत्रीय विधायक श्री यादव ने बधाई देते हुए कहा कि यह आपसी समन्वय से सफल हुआ है।इसके लिए जिला और प्रखंड के सभी विभागों के अधिकारी व कर्मी प्रशंसा के पात्र हैं।उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के द्वा...