पटना, जुलाई 4 -- जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत इस वर्ष जीविका दीदियां 81 लाख से अधिक पौधे राज्यभर में लगाएंगी। खास बात यह होगी कि जीविका दीदियों द्वारा संचालित दीदी की नर्सरी से ही पौधे की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। ग्रामीण विकास विभाग के अनुसार राज्य में जीविका दीदियों 987 दीदी की नर्सरी चला रही हैं। इनमें से 677 दीदी की नर्सरी का आवंटन मनरेगा के तहत किया गया है। वहीं, 310 दीदी की नर्सरी का संचालन पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की मदद से किया जा रहा है। इसके तहत जीविका दीदियों को नर्सरी लगाने के लिए प्रशिक्षित भी किया गया है। दीदी की नर्सरी में तीन फीट से अधिक ऊंचे पौधों की कुल संख्या 68 लाख 80 हजार है। वहीं, तीन फीट से कम ऊंचाई वाले पौधों की उपलब्धता एक करोड़ 19 लाख है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...