पटना, नवम्बर 26 -- परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने बुधवार को विभागीय समीक्षा बैठक में कहा कि अब जीविका दीदियों को प्रशिक्षित कर पिंक बसों में ड्राइवर और कंडक्टर बनाया जाएगा। इससे से न सिर्फ महिला सशक्तीकरण का एक नया अध्याय शुरू होगा, बल्कि जीविका दीदियों के लिए रोजगार के नए दरवाजे भी खुलेंगे। मंत्री ने कहा कि इच्छुक जीविका दीदियों को पहले पटना या औरंगाबाद में स्थित हैवी मोटर व्हीकल का प्रशिक्षण इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च (आईडीटीआर) में दिया जाएगा। इसके बाद प्रशिक्षित जीविका दीदियां बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा संचालित पिंक बसों में ड्राइविंग सीट संभालेंगी। प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक जीविका दीदियां या अन्य महिलाएं 15 दिसंबर तक आवेदन दे सकती हैं। इन पिंक बसों में वाहन चालक बनने के लिए...