जमुई, मई 29 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता बिहार सरकार के मद्य निषेध , उत्पाद एवं निबंधन विभाग के मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री रत्नेश सदा ने जमुई सदर प्रखंड के मरकट्टा गांव में जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। उप विकास आयुक्त सुभाष चन्द्र मंडल , एसडीएम सौरभ कुमार , उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार , जीविका परियोजना प्रबंधक संजय कुमार समेत कई पदाधिकारी और गणमान्य लोग इस अवसर पर उपस्थित थे। प्रभारी मंत्री ने कहा कि हाल में राज्य मंत्रिपरिषद ने जीविका दीदियों के हित में दो महत्वपूर्ण फैसला लिया है। पहला जीविका निधि के रूप में जीविका के लिए एक अलग सहकारी बैंक बनाना और दूसरा सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालय की साफ-सफाई का काम जीविका दीदियों को देना शामिल ही। इससे जीविका दीदियों को बड़े पैमाने...