मुंगेर, मई 31 -- हवेली खड़गपुर, निज संवाददाता। हवेली खड़गपुर प्रखंड अंतर्गत जीविका के माध्यम से संचालित पंजाब नेशनल बैंक के तीन ग्राहक सेवा केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया गया। यह केंद्र पंचायत मुरादे की प्रीति कुमारी व प्रियंका कुमारी तथा बरुई पंचायत की पूजा कुमारी द्वारा संचालित किया जाएगा। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य परियोजना प्रबंधक मनीष कुमार, राजीव रंजन, जिला परियोजना प्रबंधक, गुरुदेव, प्रखंड परियोजना प्रबंधक अंजु कुमारी , जिला स्तर से सुशील कुमार, श्शिवेश कुमार, एवं पूजा चंद्रा के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया। इन सीएसपी केंद्रों के माध्यम से अब ग्रामीण नागरिकों को बैंकिंग सेवाएं जैसे पैसे की जमा/निकासी, बैलेंस जांच, आधार से जुड़ी सेवाएं, एवं सरकारी लाभ हस्तांतरण की सुविधाएं अपने ही गांव में प्राप्त होंगी। इससे...