हाजीपुर, अगस्त 5 -- राजापाकर,संवाद सूत्र। जीविका कार्यालय राजापाकर के परिसर में 05 अगस्त मंगलवार को जीफोरएस सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सुरक्षा गार्ड की भर्ती के लिए कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए कंपनी के भर्ती अधिकारी डीके चौधरी ने बताया कि शिक्षित बेरोजगार युवकों के लिए यह सुनहरा अवसर है। सिक्योरिटी कंपनी द्वारा चयनित व्यक्ति को समुचित मानदेय, रहने खाने की व्यवस्था होगी। कैंप का आयोजन जीविका कार्यालय राजापाकर में 05 अगस्त मंगलवार को 10 बजे से 4 बजे तक आयोजित किया गया है। सुरक्षा गार्ड में इच्छुक व्यक्ति निर्धारित प्रमाण पत्र लेकर कैंप में उपस्थित होंगे। जहां भर्ती अधिकारी द्वारा उनके कागजों की जांच होगी। निर्धारित मानदंड पूरा करने वाले लोगों को चयनित किया जाएगा। बाद में उन्हें ड्यूटी के लिए निर्धारित जगह...