बिहारशरीफ, मई 3 -- चंडी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के लालगंज गांव के पास शनिवार को बाइक सवार बदमाशों ने जीविकाकर्मी से 50 हजार रुपये छीन लिये। छीनाझपटी में ई-रिक्शा से गिरकर जीविकाकर्मी जख्मी हो गयी। जख्मी मेनका देवी का इलाज अस्पताल में कराया गया है। उन्होंने बताया कि चंडी बाजार के पीएनबी से 50 हजार रुपये निकालकर ई-रिक्शा पर सवार होकर जैतीपुर स्थित फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में लोन की राशि जमा करने जा रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने रुपये से भरा थैला छीन लिया। इस दौरान महिला रिक्शा से नीचे गिर गयी। सरेआम हुई इस घटना से स्थानीय लोग हैरान हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...