बेगुसराय, सितम्बर 19 -- वीरपुर,निज संवाददाता। बैंक कर्मियों पर लापरवाही और ग्राहकों के कार्य के प्रति उदासीनता का आरोप लगाते हुए जीविका कर्मियों ने गुरुवार को यूको बैंक वीरपुर में हंगामा किया। आक्रोशित महिलाओं ने बैंक में ताला भी जड़ दिया। इससे घण्टों बैंक का काम प्रभावित रहा। जीविका कर्मी बैंक के कैशियर के काम करने के तरीके से नाराज थीं। उनका कहना था कि बैंक कर्मी का व्यवहार ग्राहकों के प्रति अच्छा नहीं है। वह काम करने के बजाय काम को टालने में लगी रहती है। इससे ग्राहक परेशान रहते हैं। तीन बजे के बाद बैंक में किसी को जाने नहीं दिया जाता है जबकि 4 बजे तक बैंक आमलोगों के लिए खुला रहना चाहिए। बैंक के सहायक प्रभारी मयंक कुमार ने बताया कि बैंक में कर्मी की कमी है। इससे परेशानी हो रही है। जोनल कार्यालय को लिखा गया है। बैंक आने वाले हर ग्राहक का ...