आजमगढ़, अगस्त 21 -- बरदह। सहकारी बीज भंडार गोदाम जीवली पर गुरुवार को यूरिया एक ट्रक पहुंचने पर क्षेत्र के किसानों की भीड़ जुट गई। जिवली, सकरामऊ, बरदह, बकेश, पुरसूंड़ी, पारा, रवानिया सहनुडीह, बड़गहन, खराठ, भूलनडीह समेत कई गांव किसान गोदाम पर पहुंच गए। करीब 350 बोरी यूरिया पहुंची है। खतौनी और अधार कार्ड से दो बोरी प्रति किसान यूरिया का वितरण किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...