बिजनौर, जुलाई 11 -- गुरु जंभेश्वर प्रशिक्षण संस्थान रनवाई नव चेतना सेवा संस्थान और कुणाल आर्यन फाउंडेशन तथा स्टडी प्वाइंट लाइब्रेरी बिजनौर के संयुक्त तत्वावधान में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर माल देवता ग्राम गढ़ी बगीची में एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें महायज्ञ का आयोजन अपने जीवन में सुख शांति बनाए रखने के लिए किया गया। साथ ही पर्यावरण के प्रति जागरूकता बनाए रखने के लिए पौधारोपण भी किया गया। पौधारोपण के दौरान कई प्रजातियों के पौधे लगाए गए। इसके उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर ग्राम के सभी सम्मानित व्यक्तियों के साथ-साथ जनपद बिजनौर अन्य लोगों ने भी प्रतिभागी किया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में डा.जीआर गुप्ता पूर्व प्राचार्य वर्धमान कॉलेज, डॉ अजय राणा, डॉक्टर प्रशांत कुमार, डॉ राजीव कुमार विश्नोई उपस्थित रहे। इस ...