बोकारो, अक्टूबर 8 -- सतर्कता जागरूकता सप्ताह में बीएसएल के सीएसआर क्षेत्र में आने वाले जरीडीह प्रखंड के तांतरी पंचायत भवन में मंगलवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता मुखिया गिरिन्द मिश्रा ने की। बीएसएल के सीजीएम सतर्कता ज्ञानेश झा ने कहा जानकारी के आभाव के कारण घटना दुर्घटना होती है। सतर्कता सिर्फ रोड या प्लांट के लिए ही नहीं बल्कि जीवन जीने के लिए भी जरूरी है। कहा खुद ईमानदार हों तो बेईमानी , भ्रष्टाचार नहीं सहेंगे। सतर्क रहें और सुरक्षा अपनाएं इसकी जानकारी सब को दें। मौके पर दिव्यांशु पंत , पंकज कुमार , सौम्या खाती , अरविंद , संजीव , प्रवीण, उप मुखिया नमित मिश्रा ,लालू केवट , फेकन मिश्रा ,रीता मिश्रा ,धनेश्वर सिंह , अतुल ठाकुर ,मालचंद मिश्रा ,बिनोद मिश्रा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...