सहारनपुर, जुलाई 10 -- नानौता वृक्षारोपण अभियान 2025 के अंतर्गत किसान सहकारी चीनी मिल परिसर में क्षेत्रीय विधायक चौधरी कीरत सिंह तथा जीएम विकास कुमार सिंह ने वृक्षारोपण किया। बुधवार को चीनी मिल परिसर में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान विधायक चौधरी कीरत सिंह ने मानव जीवन में वृक्षों के महत्व के बारे में बताया। वाइस चेयरमैन रविन्द्र पुंडीर ने कहा कि वृक्षारोपण से जलवायु परिवर्तन जैसे गंभीर संकट से मुक्ति पाई जा सकती है। जीएम विकास कुमार सिंह ने कहा कि वृक्ष मानव जीवन का आधार हैं। पेड़-पौधों से निकलने वाली प्राणदायक ऑक्सीजन से ही सभी मनुष्यों एवं प्राणियों का जिंदा रहना संभव है। इस दौरान डीसीडीएफ के पूर्व चेयरमैन कृष्ण कुमार पुंडीर, मण्डल अध्यक्ष मनोज राणा, संजयवीर राणा, प्रदीप राणा, खुशीराम कश्यप, जगबीर फौजी, सहदेव पुंडीर, महिपाल सिंह, ...