लोहरदगा, जून 21 -- लोहरदगा, संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को बीएस कालेज स्टेडियम, लोहरदगा में जिला प्रशासन के आयुष विभाग के तत्वावधान में योग शिविर का आयोजन किया गया। इसकी शुरूआत उपायुक्त डा ताराचंद ने की। डीसी ने मौके पर कहा कि योग ऐसी क्रिया है, जिससे तन और मन दोनों स्वस्थ रहता है। योग को हमें अपने जीवन शैली में अपनाना चाहिए। योग अपनाएं और निरोग रहें। योग हमें कई साध्य और असाध्य बीमारियों से बचाता है। योगाभ्यास में उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, सिविल सर्जन डा शम्भूनाथ चौधरी, अवर निबंधक सुभाष दत्ता, जिला खेल अधिकारी उपवन बाड़ा समेत विभिन्न खेल से जुड़े खिलाड़ी, जिला आयुष समिति के सदस्य, अन्य जिला स्तरीय अधिकारी सहित कर्मचारी शामिल हुए।...