बुलंदशहर, अप्रैल 21 -- खुर्जा। खुर्जा निवासी जय किशन 'जय ने 'बात - बातों बातों में एक पुस्तक लिखी है। जिसमें उन्होंने कहा है कि जीवन में बिना बात क्या है? जीवन में राह, रवानगी, जिंदादिली बात से ही तो है। गुजरे कल की बात ही तो इतिहास है, आज की बात ही वर्तमान है और आने वाले कल की बात ही तो भविष्य है। उन्होंने किताब में कविता के आधार पर जीवन की सच्चाई लिखी है। जोकि दबुका वर्लड रिकॉर्ड में शामिल की गई है। इसको लेकर खुर्जा के महाराजा अग्रसैन पब्लिक स्कूल में उनका सम्मान किया गया। महाराजा अग्रसैन पब्लिक स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक मीनाक्षी सिंह रहीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पॉटरी उद्यमी एसपी दादू, सुरेंद्र शर्मा और उद्यमी व महाराजा स्कूल के प्रबंधक राजीव बंसल रहे। कार्यक्रम में जानकारी देते हुए कपिलेश...