ललितपुर, मार्च 1 -- फोटो- 1 कैप्सन- शिव महापुराण का पूजन करते यजमान दंपति जीवन में पतन का सबसे बड़ा कारण अहंकार शिवमहापुराण सुनने के लिए उमड़ रही श्रद्धालुओं की भारीभीड़ कल्यानपुरा स्थित सोमेश्वर धाम में आयोजित हो रहा कार्यक्रम कल्यानपुरा। मनुष्य का अहंकार ही उसके पतन का प्रमुख कारण है। इसीलिए व्यक्ति को जीवन में कभी भी अहंकार नहीं करना चाहिए। भगवान की भक्ति में ही इंसान का कल्याण है। तीसरे दिन की कथा के दौरान यह बात कथावाचक पंडित बद्री प्रसाद पाठक ने कही। कल्यानपुरा ग्राम पंचायत स्थित सोमेश्वर धाम में आयोजित शिवमहापुराण के दौरान कथा वाचक ने इसकी महिमा सुनाते हुए कहा कि भगवत प्राप्ति में सबसे बड़ी बाधा अहंकार है। जिसका जीता जागता उदाहण नारद जी हैं। काम पर विजय प्राप्त करने के बाद उनको अहंकार हो गया था। भोलेनाथ के बारंबार समझाने के बाद भी अहंक...