रामपुर, फरवरी 7 -- टांडा। एनएसएस अधिकारी डॉ. अपर्णा शर्मा के निर्देशन में सरस्वती कन्या पीजी कॉलेज सरकथल में सात दिवसीय शिविर के द्वितीय दिवस को स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया गया। शिविर के द्वितीय दिवस को स्वयं सेविकाओं ने तहसील क्षेत्र के गांव महमूदपुर में स्वच्छता रैली निकालकर ग्राम वासियों को स्वच्छता का संदेश दिया ओर ग्राम की मलिन बस्ती में सफाई का काम किया। इसके बाद एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें जीवन में नैतिक मूल्यों का महत्व विषय पर चर्चा की गई। यहां प्राचार्य डॉक्टर ज्योति रानी, महेंद्र सिंह चौहान, राजेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, विक्की ठाकुर विजयपाल परम सिंह आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...