श्रावस्ती, जुलाई 12 -- श्रावस्ती, संवाददाता। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत लोकगीत के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा। गांवों में चौपाल व स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित कर बेटियों के महत्व समझाए जा रहे हैं। शनिवार को स्कूल में कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी मुमताज की अध्यक्षता में शनिवार को भिनगा स्थित अलक्षेन्द्र इण्टर कालेज में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें श्रावस्ती कल्चरल पार्टी की ओर से लोकगीत के माध्यम से शिक्षकों व छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया। इस दौरान महिला कल्याण विभाग से संचालित लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने कहा कि बेटियां माता पिता के जीवन में आशा की किरण होती हैं। हर लड़की को चमकने का मौका मिलना चाहिए। बेटी ...