गोरखपुर, मार्च 17 -- पीपीगंज/भरोहिया हिटी। पं ठाकुर प्रसाद त्रिपाठी किसान पीजी कॉलेज, आभूराम तुर्कवलिया की प्रेरणा व राधाकृष्णन इकाइयों के सप्त दिवसीय शिविर का शुभारंभ पं. त्रिलोकी नाथ त्रिपाठी सभागार में सोमवार को हुआ। मुख्य अतिथि डॉ. के एम पाठक ने राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि जीवन मूल्यों को ग्रहण करने की जरूरत है। एनएसएस की दोनों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी प्रेरणा इकाई के डॉ. वकील धर दूबे, राधाकृष्णन इकाई के डॉ. सतीश धर दुबे ने ऊर्जावान बनने व अपने कौशल को पहचानने का संदेश दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राम सांवले मिश्र ने कहा कि उच्च कोटि का व्यक्तित्व बनाने में रासेयो का महत्वपूर्ण योगदान है। इसके माध्यम से सामाजिक उत्तर दायित्व का निर्वाह करने की सीख मिलती है। इस अवसर प...