मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 10 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता एमआईटी में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय स्तर की न्यूरोसाइंस शोधकर्ता डॉ. भव्य ओझा ने एक व्याख्यान का आयोजन किया। इसमें विभिन्न विभागों के संकाय सदस्य एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने सक्रिय सहभागिता निभाई। डॉ. ओझा ने न्यूरोइम्यूनोलॉजी, न्यूरोडीजेनेरेशन तथा मल्टीपल स्क्लेरोसिस पर अपने अंतरराष्ट्रीय शोध-अनुभव साझा करते हुए कहा कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती और शिक्षा जीवनभर चलने वाली प्रक्रिया है। विद्यार्थियों को निरंतर सीखते रहने और वैज्ञानिक नवाचार को अपनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की सराहना करते हुए प्राचार्य प्रो. (डॉ.) एमके झा ने कहा कि ऐसे विशेषज्ञ व्याख्यान विद्यार्थियों के अकादमिक एवं शोध विकास को नई दिशा प्रदान करते हैं। धन्यवाद डॉ. संजय कुमार ने किया।

हिंदी हिन्दुस्ता...