हमीरपुर, नवम्बर 14 -- भरुआ सुमेरपुर, संवाददाता। यातायात माह के तहत उप परिवहन आयुक्त ने कस्बे की उद्योग नगरी में संचालित बहुराष्ट्रीय कंपनी एचयूएल में संगोष्ठी को संबोधित करते हुए श्रमिकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए वाहन संचालन के दौरान नियमों के पालन की शपथ दिलाई। झांसी परिक्षेत्र के उप परिवहन आयुक्त केडी सिंह गौर ने जनपद के दौरे के दौरान कस्बे की उद्योग नगरी में संचालित बहुराष्ट्रीय कंपनी एचयूएल में आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए श्रमिको को यातायात नियमों के पालन की सलाह दी। उन्होंने कहा कि जीवन बहुमूल्य है। बाइक, स्कूटी, कार चलाते समय हेलमेट, सीट बेल्ट आदि का उपयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा सभी की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वह सुरक्षा के प्रति परिवार एवं समाज के अन्य लोगों को भी जागरूक करें। इसके साथ उन्होंने यातायात न...