बेगुसराय, अप्रैल 21 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। सामाजिक सुरक्षा योजना के सभी लाभर्थियों को जीवन प्रमाणीकरण करवाना जरूरी है। नहीं तो भविष्य में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभ से वंचित हो सकते हैं। जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में बीडीओ ने इस आशय का पत्र जारी किया है। जिसमें बताया गया है कि प्रत्येक महीने के अंतिम शुक्रवार एवं शनिवार को पंचायत स्तर पर विशेष शिविर लगाकर सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभुकों का जीवन प्रमाणीकरण किया जाएगा। इस योजना के लाभुकों का जीवन प्रमाणीकरण उनके आधार कार्ड,बैंक खाता व अन्य अधिकृत दस्तावेज के माध्यम से किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...