गुमला, नवम्बर 22 -- गुमला। नियमित व पारिवारिक पेंशनधारियों के लिए वार्षिक जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की अंतिम समय सीमा अब मात्र एक सप्ताह शेष रह गई है। आरबीआई के नियमानुसार प्रत्येक वर्ष एक से 30 नवंबर के बीच जीवन प्रमाण पत्र संबंधित बैंक में जमा करना अनिवार्य है। निर्धारित समय में प्रमाण पत्र नहीं देने पर पेंशन भुगतान रोक दिया जाता है। जिसे पुनः चालू कराने में पेंशनधारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिला पेंशनर समाज के प्रवक्ता द्वारिका मिश्र सुमन ने उन सभी पेंशनधारियों से अपील की है जिन्होंने अब तक जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं किया है। वे जल्द से जल्द बैंक में इसे प्रस्तुत कर दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...