जौनपुर, जनवरी 1 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के भटपुरा पावर हाउस परिसर में बुधवार को सात दिवसीय श्रीराम कथा हुई। काशी से आए संत शरण महाराज ने कहा रामायण हमें जीवन जीने की विधा सीखने को मिलती है। दूसरों की संपत्ति कितनी भी मूल्यवान हो उस पर हमारा कोई अधिकार नहीं है। चौदह वर्ष वनवास पूर्ण करने के बाद भगवान राम जब वापस अयोध्या पहुंचे तो अयोध्या वासी खुशियों से झूम उठे। भगवान श्रीराम ने दीन, दुखियों वनवासियों आदिवासियों के कष्ट दूर कर संगठित किया। हर राम भक्त का दायित्व है पुनीत कार्य में अपना सहयोग करें। आयोजक हरिश्चंद्र द्विवेदी ने आरती और प्रसाद का वितरण सहित सभी व्यास को अंग वस्त्र भेंट किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...