दरभंगा, मई 19 -- मनीगाछी। कलियुग में परमपिता परमेश्वर का नाम श्रवण ही श्रेष्ठ कर्म माना गया है। भागवत कथा से जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है। ये बातें सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने टटुआर गांव में पूर्व मुखिया जीवकांत मिश्र के यहां श्रीमदभागवत कथा यज्ञ शुरू होने के अवसर पर कही। सांसद डॉ. ठाकुर ने इस अवसर पर कथावाचक कृष्णचंद्र दास महाराज को पाग व अंग वस्त्र से सम्मानित कर उनसे आशीर्वाद लिया। उन्होंने श्रद्धालुओं से इस तरह के आयोजन करने का आह्वान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...