बिहारशरीफ, दिसम्बर 31 -- जीवन जीने की कला सीखाती है एनसीसी अनुशासन और एकता का प्रतीक है एनसीसी की वर्दी महाबोधि महाविद्यालय में 54 जवानों को दिया गया ट्रैकसूट देशभक्ति व अनुशासन का पढ़ाया पाठ फोटो: महाबोधि एनसीसी : नालंदा स्थित महाबोधि महाविद्यालय परिसर में एनसीसी जवानों को ट्रैकसूट देते प्राचार्य डॉ. अरिवंद कुमार व अन्य। नालंदा, निज संवाददाता। राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) हमें जीवन जीने की कला सीखाती है। एनसीसी की वर्दी अनुशासन और एकता का प्रतीक है। नालंदा स्थित महाबोधि महाविद्यालय परिसर में प्रशिक्षण कार्यक्रम में एनसीसी जवानों को प्राचार्य डॉ. अरिवंद कुमार ने कहा कि देशभक्ति व अनुशासन सबों में होना चाहिए। एनसीसी केवल एक प्रशिक्षण नहीं, बल्कि जीवन जीने की एक पद्धति है। इसका उद्देश्य युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्र प्रेम की ...