अंबेडकर नगर, मार्च 13 -- दुलहूपुर, संवाददाता। शिक्षा क्षेत्र भियांव के अहिरौली चौराहा आशापार स्थित टीपीजे ग्लोबल एकेडमी का प्रथम वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सुभाष राय व विशिष्ट अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी व सपा नेता सिद्धार्थ मिश्र ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रबन्धक रितेश मिश्र व प्रबन्धक के रोहित मिश्र ने अतिथियों को अंगवस्त्र व माला पहना कर स्वागत किया। इसके बाद नन्हें मुन्ने बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हुआ तो पूरा पंडाल तालियों से गूंजता रहा और सभी बच्चों की प्रतिभा के कायल नजर आए। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सुभाष राय ने ग्रामीण अंचल में आधुनिक शिक्षा की अलख जलाने के लिए स्थापित विद्यालय के प्रबन्धक की सराहना की ...