घाटशिला, सितम्बर 25 -- पोटका, संवाददाता। समेकित जन विकास केंद्र संस्था द्वारा विकास भारती सुंदरनगर में जीवन कौशल प्रबंधन(ब्रेक द साइलेंस) विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में खूंटपानी, आमदा तथा सीनी केंद्रों से कुल 40 किशोर-किशोरियों ने भाग लिया। कार्यशाला का उद्घाटन संस्था के निदेशक फादर बिरेंद्र टेटे और सहायक निदेशक फादर नवीन क्रास्ता ने किया। मौके पर फादर बिरेंद्र टेटे ने अपने संबोधन में कहा कि आज की पीढ़ी को जीवन कौशल की सही समझ और अभ्यास की ज़रूरत है। जब युवा खुलकर अपनी बात रखेंगे और दूसरों को समझेंगे, तभी समाज में सकारात्मक बदलाव संभव है। युवाओं को टीमवर्क और संवाद का अभ्यास करना चाहिए, ताकि वे अपने साथियों का मार्गदर्शन कर सकें और समुदाय को सशक्त बना सकें। परियोजना समन्वयक सिस्टर बेनेदिक्ता ने कार्यक्रम की ...